Crane Accident:पट्टा टूटा,प्रतिमा खंडित,चालक पर हमला…NV News

Share this
Raipur/(Crane Accident): रायपुर के महादेव घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम की क्रेन का पट्टा अचानक टूट गया, जिससे विशाल गणेश प्रतिमा नीचे गिरकर खंडित हो गई। प्रतिमा के टूटते ही वहां मौजूद भक्तों और समिति के युवकों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने क्रेन चालक पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दरअसल,घटना करीब रात तीन से चार बजे के बीच की है, जब गणेश प्रतिमा को क्रेन की मदद से विसर्जन कुंड में उतारा जा रहा था। अचानक क्रेन का पट्टा टूट गया और प्रतिमा जोरदार धमाके के साथ नीचे गिर पड़ी। यह दृश्य देखते ही भक्तों की भावनाएं आहत हो गईं और माहौल तनावपूर्ण हो गया। समिति के कुछ युवक इतने आक्रोशित हुए कि उन्होंने चालक को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने उस पर हाकी स्टिक से भी हमला किया।
इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। निगम की टीम और अन्य लोगों ने किसी तरह हालात संभालते हुए चालक को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवकों का उग्र रूप और चालक पर हो रहा हमला साफ देखा जा सकता है।
हादसे के बाद विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर निगम की क्रेन का पट्टा टूटना भारी लापरवाही माना जा रहा है। नगर निगम जोन आयुक्त अरुण ध्रुव ने कहा कि जैसे ही हादसा हुआ, टीम ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया और चालक को अस्पताल भेजा गया। पुलिस को भी सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल भक्तों की भावनाओं को आहत किया है, बल्कि शहर की कानून-व्यवस्था के लिए भी चुनौती पेश कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विसर्जन के दौरान नगर निगम को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी। हादसे के बाद महादेव घाट पर गहरा तनाव फैल गया है और लोगों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।