Cow Smuggler Arrested: पैदल तस्करी कर रहे थे गौवंश, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार- NV News

Share this
N.V.News धमतरी: जिला धमतरी(धमतरी District) में गौवंश तस्करी के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना भखारा पुलिस ने एसपी धमतरी के दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गौ-तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 29 नग मवेशी (24 गाय/बछिया और 5 बछवा) सुरक्षित बरामद किए गए हैं। सभी मवेशियों को पशु चिकित्सा केंद्र, भखारा में सुरक्षित रखा गया है।
मामला 02 अगस्त को तब सामने आया जब थाना भखारा को सूचना मिली कि कोलियारी मोड़ के पास कुछ लोग मवेशियों को पीटते हुए बेरहमी से पैदल तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भखारा पुलिस ने मौके पर तत्काल पहुंचकर आरोपियों को मवेशियों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी आरोपी ग्राम कौही, थाना रानीतराई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के निवासी हैं।
Cow Smuggler Arrested in Dhamtari
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 83/25 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04, 06, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(घ) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
1. बीरसिंह साहू (34 वर्ष), पिता धन्नूलाल साहू
2. सुखचैन निर्मलकर (40 वर्ष), पिता शिवनारायण निर्मलकर
3. नारायण सोनकर (60 वर्ष), पिता परदेशीराम सोनकर
4. उकेश कुमार साहू (42 वर्ष), पिता दुजराम साहू
5. दुष्यंत विश्वकर्मा (22 वर्ष), पिता इन्द्रकुमार विश्वकर्मा
6. नन्दकुमार साहू (53 वर्ष), पिता भोकलूराम साहू
7. सुरेश ठाकुर (55 वर्ष), पिता धुकेल ठाकुर
बरामद पशुओं की अनुमानित बाजार कीमत:
24 नग गाय/बछिया : ₹1,20,000/-
5 नग बछवा : ₹20,000/-
कुल अनुमानित मूल्य : ₹1,40,000/-
धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल दर्जनों पशुओं को क्रूरता और अवैध व्यापार से बचाया गया, बल्कि तस्करी के नेटवर्क पर भी सख्त संदेश गया है।
वहीं धमतरी पुलिस(Dhamtari Police) ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी पशु तस्करी या पशुओं के साथ क्रूरता की जानकारी मिले, तो तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल(Dial) 100/112 पर सूचना दें। ऐसे मामलों में पुलिस की तत्परता और आम नागरिकों की सतर्कता से ही पशुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।