Share this
NV News बिलासपुर: बिलासपुर सांसद अरूण साव से बिलासपुर में खेल व खेल के गतिविधियों व खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन कर सके और पदक विजेता खिलाड़ियों को बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत फैक्ट्री, व निजी संस्थानों में खिलाड़ियों की भर्ती की जाए एवं सीएसआर मद से खेल सामग्री व प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावे ताकि बिलासपुर के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय एवं ओलंपिक तक पहुंच सके। ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देकर खिलाड़ियों की प्रतिभा को खेलो इंडिया के माध्यम से आगे ला रहे है छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ,शाहिद राजीव पांडेय अवॉर्ड छत्तीसगढ़ शासन ने कहा की विलासपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों में अपार प्रतिभा , तीरंदाजी, ताइक्वांडो, कराते, जूडो, बास्केटबाल, योगा, हॉकी ,क्रिकेट , एथलेटिक्स में अपना लोहा माना चुके है व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत सके।