दिनदहाड़े डॉक्टर की हत्या करने वाले चार आरोपी को कोर्ट ने सूनाई आजीवन कारावास की सजा

Share this

N.V NEWS-रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के भाठागांव में दो साल पहले का एक मामला सामने आया है। डॉ. जीवन जलक्षत्री के क्लीनिक में घुसकर उनकी हत्या करने वाले चार आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि न्यायाधीशयशवंत वासनीकर ने कोर्ट में यह फैसला सुनाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के भाठागांव का रहने वाला डॉ. जीवन हत्याकांड जबरदस्त सुर्खियों में रहा था। लोक अभियोजक आदित्य कुमार झा का कहना है कि होली के दूसरे दिन शाम को योगेश यादव, दीपक विश्वकर्मा, अरूण ध्रुव और संजय ध्रुव रंग लगाने के बहाने डॉ. जीवन जलक्षत्री के क्लीनिक में जाकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मौजूद अरुण का इस घटना के करीब एक साल पहले डा. के साथ विवाद हो गया था। इसके बाद गूस्सा होकर डॉ. ने उसे एक तमाचा मार दिया था।

Share this