काउंटिंग शुरू, अखिलेश यादव बोले- अब वक्त आ गया है ‘फैसलों’ का

Share this
गुरुवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है, ‘इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का. वक्त आ गया है अब ‘फैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!’
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना का बेसब्री से किया जा रहा इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश को बीजेपी और मोदी सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह राज्य सबसे अधिक 80 सांसद लोकसभा भेजता है और विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का 2024 के आम चुनाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. पांच राज्यों में लगभग 1,200 हॉल में मतगणना के लिए 50,000 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई है.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का
मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!