प्रदेश में नहीं थम रहा है कोरोना, जानिए कौन से जिले में बढ़ रहा है तेजी से कोरोना

Share this

NV News:-   प्रदेश में कोरोना विकराल रूप ले रहा है। कोरोना रोज अपनी पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बना रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती का असर कोरोना मामलों पर देखा जा सकता है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कबीरधाम और बेमेतरा जिलों में कोरोना एक बार फिर अपना पैर पसार रहा है।

कोरोना वायरस की अपडेट को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में आज 251 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है. वहीं 171 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रीकवर्ड हुए। वही राज्य में कोरोना संक्रमित 1 मरीज की मौत हुई है. वर्तमान में कूल एक्टिव मरीजों की संख्या 1214 है। आज प्रदेश में कुल 10813 कोरोना सेंपल की जांच की गई।

छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ महीनों से कोरोना के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, राजनांदगां, सरगुजा, बेमेतरा, कबीरधाम में कोरोना तेजी से फैल रहा है। दूसरी तरफ देश में भी कोरोना रोज अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हज़ार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं।

Share this