देश में 24 घंटे में 1 दिन पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में वृद्धि, 1,778 नए केस, 62 की मौत

Share this

NV News:–   देश में एक दिन पहले के मुकाबले कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 1,778 नए केस मिले हैं और 62 मौतें हुई हैं । एक दिन पहले 1,581 केस मिले थे और 33 मौतें हुई थीं । सक्रिय मामलों में 826 की कमी दर्ज की गई है और वर्तमान में इनकी संख्या 23,087 है जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है ।

दैनिक संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत है । मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 98.75 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर बनी हुई है । कोविन पोर्टल के शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 182.05 करोड़ डोज लगा दी गई हैं । इनमें 97.69 करोड़ पहली , 82.27 करोड़ दूसरी और 2.08 करोड़ तीसरी डोज शामिल हैं ।

Share this