कोरोना ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता, एक स्कूल में 13 विद्यार्थी समेत तीन शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, स्कूल किया गया बंद

Share this

NV News:-   नोएडा के सेक्टर-40 स्थित एक स्कूल के 13 विद्यार्थी और तीन शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शिक्षकों और बच्चों के संक्रमित होने के बाद 17 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया गया है। स्कूल की ओर से संक्रमितों विद्यार्थियों व शिक्षकों की लिस्ट और उठाए गए कदमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। स्कूल प्रबंधन ने परिसर सैनिटाइज कराकर अन्य सुरक्षा उपाय अपनाने की बात कही है। वहीं पिछले करीब 10 दिनों से खाली पड़े सेक्टर-39 के कोविड अस्पताल में रविवार को 12 वर्षीय बच्ची को भर्ती कराया गया है।

 

बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

बच्चों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोविड मामले सामने आने के बाद स्कूल बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। स्कूल खुलने के बाद कोविड टेस्ट के आधार पर ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा। साथ ही कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय अपनाया जाएगा।- राजीव गुप्ता, स्कूल प्रबंधक

स्कूल की ओर से 17 अप्रैल तक कक्षाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। लेकिन अभिभावक इस समय सीमा को और बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। संक्रमित मिलने वाली कक्षाओं के विद्यार्थियों को 18 अप्रैल से कोविड जांच रिपोर्ट लेकर ही स्कूल आने के लिए निर्देशित किया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि पब्लिक स्कूल में एक साथ 13 बच्चों के संक्रमित होने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से स्कूल को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ अन्य स्कूलों में भी एक दो मामले संक्रमित बच्चों से जुड़े सामने आए हैं।

 

उन्होंने बताया कि स्कूलों में स्थिति नियंत्रण में है और इन बच्चों में कोई प्रभावी लक्षण नहीं है। इस स्कूल के अतिरिक्त अन्य स्कूलों में बच्चे के संक्रमण का पता किसी सामान्य कारण से कोविड जांच करवाने के दौरान हुआ। जिसके बाद बच्चों का होम आइसोलेशन में इलाज जारी है। साथ ही संपर्क में आए लोगों की भी जांच की गई है। स्कूल में पॉजिटिव पाए गए बच्चों व शिक्षकों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता किया जा रहा है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिये उनकी जांच व पॉजिटिव पाए जाने पर इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।

Share this