“धर्म परिवर्तन करो तभी समझौता होगा’ पति का पत्नी पर सनसनीखेज आरोप…NV News

Share this

NV News:- बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी स्थित गोल्डन पार्क कॉलोनी निवासी इंजीनियर मयंक पांडेय (36) ने धर्म परिवर्तन के दबाव का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी पत्नी रंजना पांडेय, जो मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के आमाडांड की निवासी हैं, ने पति से सुलह करने के बदले ईसाई धर्म अपनाने की शर्त रखी।

मयंक पांडेय और रंजना की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। पारिवारिक विवादों के चलते रंजना अपने मायके चली गई और अनुपपुर के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। इसके आधार पर मयंक और उनके परिवार के खिलाफ केस दर्ज हुआ और मामला न्यायालय में लंबित है।

मयंक ने बताया कि 10 मार्च को कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने पत्नी से आपसी समझौते की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने समझौते की शर्त में पति को ईसाई धर्म अपनाने को कहा। मयंक का दावा है कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कुम्हारी स्थित मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा उनकी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया गया है।

पीड़ित इंजीनियर ने यह भी बताया कि पत्नी ने धर्म परिवर्तन करने पर 50 हजार रुपये और अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन भी दिया। इतना ही नहीं, धर्म परिवर्तन के लिए अन्य लोगों को प्रेरित करने पर 20 हजार रुपये प्रति व्यक्ति देने की बात भी कही गई।

इस मामले की शिकायत पर चकरभाठा पुलिस ने शून्य में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच के लिए केस को मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले की पुलिस को भेजा जा रहा है।

Share this

You may have missed