छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद. दुर्ग स्टेशन पर हंगामा, जानिए पूरी खबर…
Share this
दुर्ग/रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मानव तस्करी और धर्मांतरण के शक में भारी हंगामा हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो नन और एक युवक पर नारायणपुर की तीन नाबालिग लड़कियों को आगरा ले जाकर धर्मांतरण कराने की साजिश का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और तीनों लड़कियों के साथ मौजूद दो महिलाओं और एक युवक को घेर लिया। पूछताछ में जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्हें जीआरपी थाने ले जाया गया।
इस दौरान स्टेशन पर जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ। बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा ने आरोप लगाया कि लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर बहलाया गया था, लेकिन असल मंशा धर्मांतरण और मानव तस्करी की थी।
जीआरपी ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 143 बीएस के तहत FIR दर्ज कर ली है। सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है।