दुर्गा विसर्जन के दौरान विवाद, पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर लाखे नगर चौक के पास दुर्गा विसर्जन के लिए महादेवघाट जा रहे युवकों की टोली में पुरानी बस्ती थाने के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। पुलिस ने इन लडक़ों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का अपराध दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना रात करीब 1 बजे लाखे नगर चौक पर हुई। लाखे नगर इलाके में रहने वाले समाज विशेष के लडक़ों का स्वरूप मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर महादेवघाट जा रहे थे। ये सभी डीजे की धून में मदमस्त होकर डांस कर रहे थे।

इनकी हरकतों को देखकर थाने के एक अधिकारी ने समझाइश दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। उसी भीड़ से एक युवक का हाथ चलते ही सभी लडक़े उस अधिकारी पर भिड़ पड़े। इसके बाद आई फोर्स ने सभी लडक़ों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। भीड़ में शामिल युवक मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ थाने पहुंचने की कोशिश कर रहे थे ताकि यह संदेश दे सकें कि पुलिस ने प्रतिमा को भी जब्ती किया है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और प्रतिमा को विसर्जन के लिए भेज दिया गया। पुलिस गुरूवार सुबह आसपास के वीडियो फुटेज देखकर असल में मारपीट करने वाले युवकों की शिनाख्त कर रही है। टीआई ने बताया कि उसके बाद ही आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा का अपराध दर्ज किया जाएगा।

Share this