नशे में पेट्रोलिंग वाहन चलाने वाला आरक्षक निलंबित; स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल, FIR दर्ज
Share this
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पेट्रोलिंग वाहन चालक आरक्षक द्वारा नशे की हालत में दुर्घटना करने का मामला सामने आया है। घटना सामने आते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशि मोहन सिंह ने आरोपी आरक्षक विकास टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 281 और 128(ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना 15 नवंबर की रात लोरो घाट के पास घटित हुई। जानकारी के अनुसार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन क्रमांक CG03-8574 को चला रहे आरक्षक विकास टोप्पो ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी सवार व्यक्ति हिलारियस एक्का को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पीड़ित का दाहिना पैर घुटने से नीचे कटकर अलग हो गया।
पीड़ित के परिजन कल्याण केरकेट्टा ने दुलदुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शाम करीब 6.30 बजे उनके भतीजे ने फोन कर दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि स्कूटी सवार हिलारियस एक्का गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े थे। तुरंत उन्हें जिला अस्पताल जशपुर ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया।
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि दुर्घटना के समय आरक्षक विकास टोप्पो नशे की हालत में वाहन चला रहा था। मेडिकल परीक्षण में उसकी शराब सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है तथा पेट्रोलिंग वाहन को भी जब्त कर दिया गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि “कानून सभी के लिए समान है। आरोपी आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई है और उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी संस्थित की जा रही है।” मामले की जांच जारी है।
