चांपा में नगर सुविधाओं को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल — बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों समेत मूलभूत समस्याओं पर प्रदर्शन

Share this

चांपा। नगर की आधारभूत सुविधाओं में लगातार गिरावट और नागरिक समस्याओं के समाधान में लापरवाही को लेकर आज कांग्रेस पार्षदों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर के विभिन्न वार्डों में महीनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों, साफ-सफाई की अव्यवस्था, और नालियों की खराब स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताई।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अंधेरे में सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, जिससे अपराध और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई हैं। नागरिकों का कहना है कि कई बार नगर पालिका के सीएमओ से मौखिक और लिखित शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी नाराज़गी के चलते आज कांग्रेस पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान “जनता की समस्याओं का समाधान करो” के नारे गूंजते रहे।

नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडे, नागेंद्र गुप्ता, सुनील साधवानी, पार्षद अंजली देवांगन, श्रीमती गीता सोनी, पार्षद पुरुषोत्तम देवांगन, ललित देवांगन, दुर्गा कुर्रे, जीबु आर्य, पवन साहू, और गुलशन सोनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नगर की मूलभूत सुविधाओं को बहाल नहीं किया गया, तो वे और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हालांकि, प्रदर्शन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि अब वे इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे।

Share this

You may have missed