Congress Protest: कांग्रेस का ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’, उपवास पर बैठे दिग्गज नेता, केंद्र पर साधा निशाना

Share this

जांजगीर-चांपा | Congress Protest, जांजगीर-चांपा जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर कांग्रेस ने बड़ा जन आंदोलन छेड़ दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान के तहत एकदिवसीय उपवास एवं विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

महापुरुषों को नमन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत

Janjgir Champa Congress Protest, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात जांजगीर स्थित बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा परिसर में उपवास प्रदर्शन शुरू हुआ।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की हुंकार

Janjgir Champa Congress Protest, उपवास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजना को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बजट में कटौती और मजदूरी भुगतान में देरी से ग्रामीण गरीबों और मजदूरों का जीवन संकट में है।

विधायकों और कांग्रेस नेताओं ने जताया आक्रोश

Janjgir Champa Congress Protest, कार्यक्रम में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश और अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह ने भी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मनरेगा केवल रोजगार नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।

नेताओं ने मांग की कि मनरेगा का बजट बढ़ाया जाए और मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

‘मनरेगा बचाने’ का लिया गया संकल्प

Janjgir Champa Congress Protest, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मनरेगा को बचाने का संकल्प लिया। नेताओं ने कहा कि जब तक मजदूरों के अधिकार सुरक्षित नहीं होते, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई।

कांग्रेस संगठन की दिखी मजबूत एकजुटता

Janjgir Champa Congress Protest, उपवास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक विजय केशरवानी, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, व्यापार प्रकोष्ठ सहित जिले के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, पार्षद और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Share this

You may have missed