Congress Leader Jail Release: जेल से रिहा होते ही शक्ति प्रदर्शन, संविधान और अंबेडकर की तस्वीर बना संदेश

Share this

जांजगीर चांपा। Baleshwar Sahu News, जेल से बाहर निकलते ही बालेश्वर साहू के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रिहाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक जेल के बाहर जमा हो गए। समर्थकों ने फूल-मालाओं और गुलदस्तों से उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान गाजे-बाजे, पटाखों और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जोरदार जुलूस निकाला गया, जिससे पूरा क्षेत्र राजनीतिक नारों से गूंज उठा।

Baleshwar Sahu News, बालेश्वर साहू ने कहा – “यह सत्ता पक्ष की राजनीतिक चाल का नतीजा है कि मेरे जैसे विपक्ष के विधायक को बिना पूरी जांच के जेल भेजा गया। सच्चाई सामने आएगी और न्याय की जीत होगी।”

Ambedkar Photo Political Message, जेल से बाहर आते समय बालेश्वर साहू के हाथों में भारतीय संविधान की पुस्तक और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिखाई दी। समर्थकों ने इसे संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीकात्मक संदेश बताया। इस दृश्य को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया।

Political Conspiracy Allegation, इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। नेताओं ने इसे सत्ता के दमन के खिलाफ संघर्ष की जीत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जवाब देगी।

 

Share this

You may have missed