सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता खत्म, स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

Share this

NV News:-   छत्‍तीसगढ़ में तेजी से कम हो रहे कोरोना संक्रमण के केस को देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने मास्क या फेस कवर की अनिवार्यता खत्‍म कर दी है। जिससे सार्वजनिक स्थलों पर अब मास्‍क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लगेगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 25 मार्च 2021 को जारी सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेस कवर नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करने संबंधी आदेश को राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (held in abeyance) कर दिया है। मंत्रालय द्वारा इस संबंध में विगत 8 अप्रैल को आदेश जारी किया गया है।

Share this