केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना 2022-2023 की संपूर्ण जानकारी यहां से करें आवेदन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : 29 अगस्त 2022 समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने बताया कि केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2022-23 हेतु समस्त स्कूल, काॅलेजों के नियमित अध्यरनरत् दिव्यांग छात्र-छात्रा प्री-मैट्रिक, पोस्टमैट्रिक केंद्रीय छात्रवृत्ति हेतु https://scholrship.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 20 जुलाई से पोर्टल प्रारंभ हो गया है।

उन्होंने बताया कि प्री.मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन 30 सितम्बर तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसी तरह आवेदन पत्रों का 16 अक्टूबर तक आईएनओ लेवल तथा 31 अक्टूबर तक द्वितीय लेवल का परीक्षण किया जाएगा। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक केन्द्रीय छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्रों का 15 नवंबर तक आईएनओ लेवल तथा 30 अक्टूबर तक द्वितीय लेवल का परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने दिव्यांग आवेदकों को आनलाईन प्रविष्टी करने के पश्चात जानकारी जिला कलेक्टोरट स्थित कार्यालय समाज कल्याण विभाग के कक्ष क्रमांक 140, 141 में देने के लिए कहा है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9179711963 में सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Share this