College Annual Function: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में पहली बार फैन्सी फैशन शो, छात्राओं का दिखा आत्मविश्वास

Share this

रायपुर। Fancy Dress Competition Raipur, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में वार्षिक प्रतियोगिताओं की श्रृंखला के अंतर्गत आज 14 जनवरी 2026 को फैन्सी ड्रेस एवं फैशन शो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय में प्रथम बार आयोजित की गई, जिसे लेकर छात्राओं में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिली।

प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल का प्रेरक संबोधन

Fancy Dress Competition Raipur, कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अनुभवी शिक्षाविदों ने निभाई निर्णायक की भूमिका

College Annual Function Raipur, प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में

डॉ. श्रद्धा गिरोलकर (सेवानिवृत्त प्राध्यापक, समाजशास्त्र)

डॉ. मनीषा महापात्रा (सेवानिवृत्त प्राध्यापक, समाजशास्त्र)

डॉ. प्रकाश कौर सलूजा (सेवानिवृत्त प्राध्यापक, वनस्पतिशास्त्र)

की गरिमामयी उपस्थिति रही। निर्णायकों ने प्रतिभागी छात्राओं की प्रस्तुति, आत्मविश्वास और मंच संचालन की सराहना की।

निर्णायक अतिथियों का हुआ आत्मीय स्वागत

College Annual Function Raipur, तीनों निर्णायक अतिथियों का स्वागत

छात्र संघ प्रमुख डॉ. वैभव आचार्य (वनस्पति शास्त्र),

डॉ. सीमा ख़ान (राजनीति विज्ञान)

एवं प्रेमलता तिवारी (राजनीति विज्ञान)

द्वारा क्रमशः किया गया।

प्रतियोगिता में छात्राओं की रही शानदार भागीदारी

Women College Cultural Event, फैन्सी ड्रेस एवं फैशन शो प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विविध विषयों और आकर्षक परिधानों के माध्यम से छात्राओं ने मंच पर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

विजेताओं की घोषणा

फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

प्रथम: पद्मश्री शर्मा

द्वितीय: अमोदिनी मिश्रा

मॉडलिंग/फैशन शो प्रतियोगिता

प्रथम: नूर

द्वितीय: दीपांजलि पटेल

आयोजन टीम और सहयोगियों की अहम भूमिका

Women College Cultural Event, दोनों प्रतियोगिताओं की संयोजक डॉ. प्रीति जायसवाल,

संचालिका सुश्री बिनीका दुर्गम एवं सुश्री झरना सहाने रहीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में

Government Doodhadhari Bajrang Mahila Mahavidyalaya, डॉ. जया तिवारी, डॉ. शिप्रा बनर्जी, डॉ. कल्याण रवि, डॉ. प्रीति कंसारा, डॉ. अनिता दीक्षित, डॉ. कल्पना लांबे, डॉ. रागिनी पांडे, डॉ. स्वप्निल कर्महे, डॉ. कल्पना मिश्रा, डॉ. रितु मारवाह, श्रीमती कविता ठाकुर, श्रीमती संध्या ठाकुर, सुश्री प्रतिभा साहू सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाई।

 

Share this

You may have missed