कलेक्टर की इनोवा को स्कूली बोलेरो ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे डीएम – ओवरलोडिंग और लापरवाही से हुआ हादसा

Share this

NV News मुंगेली 15 जुलाई 2025 – जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सोनकर सिटी के पास सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों से भरी बोलेरो वाहन ने कलेक्टर की इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कलेक्टर की सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और कलेक्टर समेत सभी लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के समय स्कूल की बोलेरो गाड़ी बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन में क्षमता से कहीं अधिक बच्चे बैठे थे और चालक लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला रहा था। बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया गया था, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गई और टक्कर हो गई।

कलेक्टर ने स्वयं हादसे की पुष्टि करते हुए कहा, “हम सभी सुरक्षित हैं, लेकिन यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी है। क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना और लापरवाही से वाहन चलाना बहुत खतरनाक है।”

उन्होंने आगे कहा कि स्कूल वाहन बच्चों की सुरक्षा से समझौता न करें। जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है। बोलेरो वाहन को तत्काल पुलिस थाने ले जाया गया है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

 

Share this