एकलव्य विद्यालय का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, स्वच्छता और शिक्षण गुणवत्ता सुधारने दिए निर्देश
Share this
बाराद्वार। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने 20 नवंबर को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, पलाडीखुर्द का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में कक्षाओं की स्थिति, साफ-सफाई, अनुशासन व्यवस्था और समग्र शिक्षण माहौल का बारीकी से परीक्षण किया।
कलेक्टर ने विद्यालय प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
छात्रावास और मेस का गहन निरीक्षण:-
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर छात्रावास भी पहुंचे। उन्होंने हॉस्टल में साफ-सफाई, सुरक्षा मानकों, कमरे की व्यवस्था और रख-रखाव की विस्तृत समीक्षा की।
मेस में भोजन की गुणवत्ता जांचते हुए उन्होंने कहा कि
“विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और पोषण में किसी भी प्रकार की कमी स्वीकार्य नहीं है।”
10वीं के छात्रों से संवाद, ली पढ़ाई की जानकारी:-
कलेक्टर तोपनो ने कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई, शिक्षण पद्धति, उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने शिक्षकों को उत्कृष्ट और परिणाम उन्मुख शिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया।
निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा:-
उन्होंने विद्यालय के ऑडिटोरियम और वाइस प्रिंसिपल क्वार्टर के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि
निर्माण कार्य तय समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
समग्र सुधार पर जोर:-
कलेक्टर ने विद्यालय एवं हॉस्टल की व्यवस्थाओं में और सुधार लाने के निर्देश दिए तथा कहा कि
विद्यार्थियों के हित में सभी सुविधाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।
