छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर, अंबिकापुर सबसे ठंडा, 15 से ज्यादा जिलों में अलर्ट

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। पूरे प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

राजधानी रायपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है, वहीं रात में शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।

 

अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

प्रदेश में सबसे अधिक ठंड अंबिकापुर में दर्ज की गई है, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा में तापमान 8.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और नवा रायपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

 

इन जिलों के लिए शीतलहर अलर्ट

मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। अलर्ट जारी किए गए जिलों में शामिल हैं—

रायपुर, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद।

मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने और आवश्यक एहतियात अपनाने की सलाह दी है।

Share this