Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड से स्कूलों में छुट्टी, डीईओ का आदेश
Share this
सरगुजा। Cold Wave Alert, उत्तर छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर का कहर
School Holiday, उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज काफी सख्त बना हुआ है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के साथ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। शीतलहर के कारण लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है और सुबह-शाम अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
स्कूलों में छात्रों के लिए अवकाश घोषित
School Holiday, कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीईओ बलरामपुर-रामानुजगंज ने मंगलवार, 06 जनवरी 2026 को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सरकारी और निजी, दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू रहेगा।
शिक्षक और कर्मचारी रहेंगे उपस्थित
School Holiday, डीईओ द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य सभी कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। अवकाश का लाभ केवल विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षा पर नहीं पड़ेगा असर
School Holiday, आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के वे छात्र, जिनकी प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं, उनके लिए यह अवकाश लागू नहीं होगा। ऐसे विद्यार्थी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल होंगे।
तापमान में भारी गिरावट दर्ज
School Holiday, मौसम विभाग के अनुसार अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पेंड्रा में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं, उत्तरी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा भी छा सकता है।
डीईओ बलरामपुर-रामानुजगंज का आदेश
School Holiday, “अत्याधिक कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए (10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी जिनकी प्रायोगिक परीक्षा चल रही है, को छोड़कर) जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त विद्यालयों शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त में 06 जनवरी 2026 दिन मंगलवार को केवल छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है। शिक्षक एवं अन्य समस्त कर्मचारी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।”

