आज लागू हो जाएगी आचार संहिता, पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान…NV News
Share this
NV News:- रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराए जाने की तैयारी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इसी सिलसिले में आज आयोग एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आज दोनों चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इससे पहले 18 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था।
माना जा रहा है कि फरवरी के अंत तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आयोग की तैयारियों को देखते हुए प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल तेज हो गई है। दोनों चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव एक साथ होने के चलते राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों में भी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। अब सबकी नजरें निर्वाचन आयोग के आज होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं।
