Share this
NV News:- भिलाई में ACC अडानी सीमेंट फैक्ट्री में करोड़ों के कोयले की हेराफेरी का मामला सामने आया है। jamul police जामुल पुलिस ने 3 ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है। दीपिका की खदान से अच्छी ग्रेड का कोयला लोड करते थे। बिलासपुर में उसकी जगह घटिया ग्रेड का कोयला बदलकर ACC अडानी सीमेंट प्लांट में सप्लाई करते थे।
पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि ACC सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने उनके यहां एक शिकायत की थी कि एसीसी कंपनी में दीपका की खदान से कोयला मंगाया जाता है। वहां से जो कोयला यहां आता है वो उस ग्रेड का कोयला नहीं होता, जिस ग्रेड का कोयले का वो लोग आर्डर देते हैं। जामुल पुलिस ने 22 जून को शिकायत दर्ज की। मामले की जांच के दौरान पाया गया कि कोरबा जिले की दीपका खदान से जी 11 ग्रेड का कोयला लोड करके तीन ट्रक CG 10 BS 8330, CG 11 AB 7704 और CG 04 LR 7645 निकले थे। इसके बाद वो ट्रक जब एसीसी प्लांट पहुंचे तो उसमें लदा कोयला बदलकर खराब क्वालिटी का हो गया।
एसीसी प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि इस तरह का काम कई महीनों से हो रहा है और उन्हें करोड़ों का चूना लगाया जा चुका है।