मुख्यमंत्री का जनदर्शन: विशेष जरूरतों वाली बिटिया पूनम से मिले, पढ़ाई और छात्रवृत्ति की जिम्मेदारी ली

Share this

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान दूर-दूर से आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहे हैं। जनदर्शन की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री साय ने रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र की 11 वर्षीय बिटिया पूनम से भेंट की, जो सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है और बोलने में असमर्थ है।

पूनम की माता ने मुख्यमंत्री को बताया कि शारीरिक चुनौती के बावजूद पूनम अपने पैरों से बेहद सुंदर चित्र बनाती है। मुख्यमंत्री साय ने पूनम से आत्मीयता से बातचीत की और स्नेहपूर्वक दुलार किया।

मुख्यमंत्री ने पूनम की माता को आश्वस्त करते हुए कहा, “हम आपके साथ हैं, बिटिया के भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूनम को विशेष विद्यालय में भर्ती कराया जाए और उसकी पढ़ाई व छात्रवृत्ति की पूरी व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री साय का यह मानवीय पहल एक बार फिर दर्शाता है कि वे संवेदनशील शासन और मानवता से प्रेरित नेतृत्व में विश्वास रखते हैं।

Share this

You may have missed