CM Vishnu Deo Sai Jan Darshan: 1950 आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई, दिव्यांगों से लेकर जरूरतमंदों तक को मिली सीधी राहत
Share this
रायपुर: CM Vishnu Deo Sai Jan Darshan, जनदर्शन बना सुशासन और संवेदनशील शासन का प्रतीक लोकतंत्र में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद ही सुशासन की असली पहचान है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम ने इस विचार को जमीन पर उतारने का काम किया है। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री के शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कुल 1950 आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर मुख्यमंत्री ने स्वयं गंभीरता से सुनवाई की और कई मामलों में मौके पर ही समाधान सुनिश्चित कराया।
दूर-दराज़ से आए लोगों की समस्याओं पर तुरंत निर्देश
CM Jan Darshan Program, मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि हर आवेदन का शीघ्र और संवेदनशील निराकरण किया जाए। कई जरूरतमंद नागरिकों को तत्काल आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की गई, जिससे सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता स्पष्ट रूप से सामने आई।
दिव्यांगजनों को मिली आत्मनिर्भरता की सौगात
CM Jan Darshan Program, जनदर्शन के दौरान कई दिव्यांगजनों के जीवन में नई उम्मीद जगी।
- रायपुर के जीवन दास मानिकपुरी और आरंग के भारत साहू को बैटरी चलित ट्राइसिकल प्रदान की गई।
- रायपुर निवासी चंदू यादव और सुमन साहू को ट्राइसिकल व व्हीलचेयर दी गई।
- सुनने की क्षमता खो चुके सागर नायक और उमेश पटेल को तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराए गए।
- इन सहायता साधनों से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर जीवन जीने में बड़ी मदद मिलेगी।
लकवाग्रस्त बसंती साव को इलाज के लिए 5 लाख की सहायता
CM Jan Darshan Program, महासमुंद जिले के ग्राम बड़ेटेमरी निवासी बसंती साव, जो पैरों से लकवाग्रस्त हैं, ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए की राशि तत्काल स्वीकृत कराई। इससे पहले भी बसंती को शासन से 75 हजार रुपए की सहायता मिल चुकी है।
60 वर्षीय श्रमिक को मिलेगा अब सरकारी योजनाओं का लाभ
CM Jan Darshan Program, रायपुर के तात्यापारा निवासी हनुमंत राव (60 वर्ष) ने राशन कार्ड न होने की समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखी। माता-पिता के निधन के बाद वे शासकीय योजनाओं से वंचित थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिससे अब वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।
तीन जरूरतमंदों को मिली तात्कालिक आर्थिक सहायता
CM Jan Darshan Program, जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने
- 17 वर्षीय दिव्यांग राज शर्मा को 20 हजार रुपए,
- फूल गिरी गोस्वामी को पुत्री के विवाह हेतु 20 हजार रुपए,
- रायगढ़ निवासी दिव्यांग ओमप्रकाश निषाद को उच्च शिक्षा के लिए 20 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।
मुख्यमंत्री बोले – जनदर्शन सरकार की जवाबदेही का प्रतीक
CM Jan Darshan Program,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जनदर्शन केवल आवेदन लेने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि आम जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे और जरूरतमंद नागरिकों को भटकना न पड़े।
