Raipur से रवाना हुए सीएम साय, कवर्धा में करेंगे कांवड़ियों का स्वागत…NV News

Share this
NV News:– raipur, सावन मास के तीसरे सोमवार को धार्मिक आस्था और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज हेलीकॉप्टर से कवर्धा के लिए रवाना हुए, जहां वे भगवान भोरमदेव का जलाभिषेक करेंगे। इस अवसर पर वे कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन करेंगे।
इस अवसर पर विधासभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी रवाना हुए।