सीएम भूपेश बघेल आज पेश करेंगे छत्तीसगढ़ सरकार का बजट

Share this

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार अपना चौथा बजट पेश करने जा रही है. 9 मार्च को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री चौथ बजट पेश करेंगे.

छत्तीसगढ़ सरकार के इस बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. संभावना है कि सरकार कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान बजट में करेगी. सरकारी कर्मचारियों के लिए भूपेश बघेल सरकार पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कर सकती है. लंबे समय से कर्मचारी इस योजना को लागू करने की मांग कर रहे हैं. पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने के संकेत भी सरकार की ओर से मिले हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सरकार बजट पेश करेगी. संभावना जताई जा रही है कि पिछले तीन सालों की तुलना में इस बार बजट का आकार और बड़ा होगा. खुद संसदीय कार्यों के मंत्री रविन्द्र चौबे ने इसके संकेत मीडिया से चर्चा में दिए थे. इस बजट में किसान, मजदूर और युवाओं के लिए सरकार बड़े ऐलान कर सकती है. हालांकि बताया जा रहा है कि कोई नई बड़ी विकास योजना इस बजट में नहीं होगी. पुरानी योजनाओं को ही ज्यादा विकसित करने पर फोकस किया जा सकता है.

हंगामेदार रहा दूसरा दिन

बता दें कि बजट सत्र का दूसरे दिन बीते मंगलवार को शुरुआत से ही सदन में हंगामेदार माहौल रहा. यहां प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक अनियमित, संविदा, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला उठाया. मामले में मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कौशिक ने कहा कि- जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक अब तक इस सरकार ने करीब 20 हजार को नौकरी देने की जानकारी दी है. जबकि होर्डिंग्स में 5 लाख नौकरियों के विज्ञापन छपवाया गया है. धरमलाल कौशिक ने कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए बैठकों की जानकारी मांगी.

जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नौकरी केवल शासकीय नहीं होती, अलग-अलग योजनाओं के जरिये लोगों को रोजगार मुहैया कराए गए. नियमितीकरण को लेकर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. 33 विभागों की जानकारी आ चुकी है. शेष विभागों से जानकारी आनी बाकी है. सीएम के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. इसके बाद नवीन भर्ती की स्वीकृति पर विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल उठाएं। जिसे लेकर भी सदन में काफी हंगामा हुआ.

Share this