Share this
NV News रायपुर :- सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ सरकार के डिपॉजिट पत्र जारी किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच ट्विटर वॉर देखने को मिला। रमन सिंह ने हाल ही में राज्य सरकार की ओर से कई निगम-मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के डिपॉजिट में जमा करने के पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा कि राज्य सरकार के पास पैसा नहीं है। 3 साल में 51 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।
चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं? https://t.co/TgerlnI8gg pic.twitter.com/XeGVjCNGUM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 27, 2022
सीएम भूपेश बघेल रमन सिंह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने रमन शासनकाल में जारी किए गए कई डिपॉजिट पत्रों को पोस्ट किया। सीएम भूपेश ने तंज कसते हुए लिखा की चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप का शिकार तो नहीं हो गए हैं।