Share this
NV News Raipur :सक्ती आमसभा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज चौथी घोषणा हमारे किसानों को समर्पित.. अभी तक हमने 4 घोषणा कर दी हैं. पूर्व की तरह इस बार भी होगा किसानों का कर्ज माफ जातिगत जनगणना करेंगे 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे जनता का भरोसा है बरकरार फिर से कांग्रेस सरकार बनेगी।
चुनावी घोषणा पत्र में ये वादे हो सकते हैं शामिल
किसानों का कर्ज माफ
500 रुपए में गैस सिलेंडर
महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए
76 फीसदी आरक्षण
जातिगत जनगणना
20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
धान का मूल्य 3200 रुपए किया जाएगा
बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।