Share this
NV News:– प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार किए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रया दी है
उन्होंने सरकार की तरफ से की जा रही लगातार ईडी की कार्रवाई पर गंभीर सवाल भी खड़े भी किये हैं। साथ ही केंद्र सरकार और ED पर साधा निशाना है।
भूपेश बघेल ने कही यह बात:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सोमवार को शिवरीनारायण जाने से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और ईडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जो बोलेगा उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। ED का पिछले 8 साल का ट्रैक रिकॉर्ड निकालकर देखेंगे, तो सिर्फ विपक्ष के नेताओं को टारगेट किया गया है। ED राजनीतिक उद्देश्य के लिए काम कर रही है।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, “भाजपा शासित राज्य, नेता या उनसे जुड़े संगठन हों, वहां वे (ED) कार्रवाई नहीं करती। इसमें (संजय राउत मामले में) कार्रवाई होनी चाहिए, हम उसका बचाव नहीं कर रहे हैं लेकिन सिर्फ विपक्षी दल के नेताओं को टारगेट किया जाए इसका हम विरोध करते हैं।”
प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर बोले भूपेश बघेल:
वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर कहा कि लगभग सभी जगह अच्छी बारिश हो रही है। लेकिन कुछ जगहों पर कम बारिश की बात सामने आई है। ऐसे में मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि, वो कलेक्टर से बात कर नजरी आंकलन करें।
4 अगस्त तक हिरासत में रहेंगे संजय राउत:
बता दें कि, शिवसेना नेता संजय राउत को आज मुंबई की एक विशेष अदालत ने 4 अगस्त तक तीन दिन के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। विशेष पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे की कोर्ट ने यह आदेश सुनाया, जहां ईडी ने राउत को सोमवार सुबह गिरफ्तार करने के बाद पेश किया था।