चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन द्वारा ,बच्चों को बाल संरक्षण, बाल अधिकार,जागरूकता अभियान – आस्था समिति

Share this

N.V NEWS मुंगेली मंत्रालय महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग आस्था समिति द्वारा क्रियान्वित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों को लू के लक्षण, बचने के उपाय एवं बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारों पर जन जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 07 अप्रैल 2022 को शास. पूर्व माध्यमिक शाला धरमपुरा मुंगेली छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक चाईल्ड लाईन मुंगेली के द्वारा बताया कि बच्चों को लू से लगने का लक्षण – लू लगने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगता है, जैसे – बुखार, त्वचा का लाल पड़ना, रूखा होना, गर्म होना, नम होना, नाड़ी का तेज चलना, चक्कर आना, सिरदर्द होना, जी-मिचलाना, घबराहट होना, अधिक पसीना आना और बेहोश होना आदि।

बचाव – गर्मियों के दिनों में हल्का भोजन करें, पूरी बांह के कपड़े पहनें और नंगे पैर बाहर ना निकलें। हल्के रंगों वाले सूती कपड़े पहनें, सिंथेटिक कपड़ों से परहेज करें। गर्मी के दिनों में कभी भी खाली पेट घर से बाहर ना निकलें, ज्यादा देर तक धूप में रहना हो तो छाते का इस्तेमाल करें। अधिक मात्रा में पानी पिएं। बाहर जाते समय पानी की बोतल साथ लेकर जाएं। टीम मेम्बर ने बताया गया की चाईल्ड लाईन राष्ट्रीय 24 घंटा नि:शुल्क आपातकालीन फोन एवं आउटरीच सेवा है, उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है किसी बच्चे को आश्रम की जरूरत हो, कोई बच्चा पीट रहा हो, अनाथ, गुमशुदा, लापता, शोषित, बाल श्रमिक, बाल विवाह हो रहा है तो चाईल्ड लाईन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं ! प्रशिक्षण में उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक, काउंसलर निशा यादव, टीम मेम्बर, संजय बघेल, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, प्रभा जागडे़, सविता कार्के, एवं बच्चों की उपस्थिति रहे !

Share this