मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्ल्ड कप विजेता टीम की फिजियोथेरेपिस्ट को किया सम्मानित, 10 लाख रुपये की घोषणा

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने समर्पण और मेहनत से देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में आकांक्षा ने वर्ल्ड कप 2025 में खिलाड़ियों की फिटनेस और ऊर्जा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज उन्हें अपने निवास कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया।

मौके पर मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को मेडल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा —

“आकांक्षा की सफलता सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की सफलता है। यह गर्व की बात है कि वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा हमारे प्रदेश की बेटी रही।”

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने की भी घोषणा की और कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और खेल पेशेवरों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

आकांक्षा ने साझा की अपनी सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान आकांक्षा सत्यवंशी ने कहा —

“छत्तीसगढ़ मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है। यहीं की मिट्टी और शिक्षा ने मुझे यह मुकाम हासिल करने की ताकत दी।”

उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप अभियान के दौरान उनका काम खिलाड़ियों की फिटनेस, मानसिक मजबूती और रिकवरी पर केंद्रित था। “मैं मैदान में खिलाड़ी नहीं थी, लेकिन हर मैच में टीम के साथ चट्टान की तरह खड़ी रही। यह मेरे जीवन का सबसे गर्वपूर्ण क्षण था,” उन्होंने कहा।

फिटनेस, योग और अनुशासन पर चर्चा

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और आकांक्षा के बीच योग, फिटनेस और अनुशासन पर भी चर्चा हुई। आकांक्षा ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संदेश से प्रेरणा मिलती है कि “खेल जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा —

“हम सभी प्रधानमंत्री से प्रेरित हैं। योग, संतुलित आहार और अनुशासित दिनचर्या ही फिट और ऊर्जावान रहने का मूल मंत्र है।”

छत्तीसगढ़ की प्रेरक कहानी

दुर्ग में जन्मीं और रायपुर में पली-बढ़ी आकांक्षा सत्यवंशी का पैतृक गांव कवर्धा है। उन्होंने फिजियोथेरेपी में स्नातक की पढ़ाई छत्तीसगढ़ से और मास्टर्स डिग्री कटक से प्राप्त की। वर्ष 2019 में उन्होंने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट टीम (CSCS) के साथ अपने करियर की शुरुआत की।

केवल छह वर्षों में आकांक्षा ने अपने प्रोफेशनलिज़्म और समर्पण के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई। वर्ष 2022 में वे भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप अभियान का हिस्सा रहीं, जहां उनके मार्गदर्शन में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा

आकांक्षा ने कहा —

“अगर लक्ष्य सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता निश्चित है। आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनकी उपलब्धि को छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया और कहा —

“ऐसी बेटियां हर परिवार को गर्व और उम्मीद से भर देती हैं।”

Share this