Share this
NV NEWS-रायपुर। दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. और कहा वो कांग्रेस कार्यकर्ता के नाते चाहते हैं कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए आगे लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पदयात्रा के बाद राहुल गांधी के प्रति लोगों की धारणा बदली है । सीएम ने पीएम मोदी से चर्चा का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी है । वो छत्तीसगढ़ की समस्याओं और मांगों को लेकर सकारात्मक दिखे हैं।
ओपीएस पर भूपेश बघेल बोले – ओपीएस के मामले में कल हमने कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है। भारत सरकार से अनेक बार पत्राचार भी हुए। नीति आयोग में भी मामले को हमने उठाया था। इसके बाद निर्मला सीतारमण जी जब वित्त मंत्रियों की बैठक में भी हमने इस मुद्दे को उठाया था। इसके बाद वहां से निगेटिव रिस्पांस आया कि ये पैसा हम नहीं दिया जा सकता जबकि 17 हजार करोड़ की राशि हैं। हमने रास्ता निकाल लिया है, हमने इसे कल कैबिनेट में इस पर फैसला लिया है। अब इस मामले में बात करने से कोई औचित्य नहीं है। हमने अपना फैसला लिया है। ओल्ड पेंशन स्कीम हम अपने राज्य के कर्मचारियों को देंगे।