मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के तीन जगह चंद्रखुरी, गिरौधपुरी, सोनाखान का नाम बदलने का आदेश दिया

Share this

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के तीन जगहों का नाम बदलने के निर्देश दिए है, मुख्यमंत्री भेपेश बघेल ने तीन जगहों का नाम बदलने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए है जिसके तहत चंद्रखुरी, गिरौधपुरी, सोनाखान का बदला जाएगा।

जानकारी के अनुसार चंद्रखुरी का नया नाम माता कौशल्या धाम चंद्रखुरी होगा। गिरौधपुरी का नया नाम बाबा गुरु घासीदास धाम गिरौधपुरी, और सोनाखान का नया नाम शहीद वीरनारायण सिंह धाम सोनाखान होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश के बाद राजपत्र में तीनों नए नामों का जल्द प्रकाशन होगा।

Share this