Share this
रायपुर- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति पर आधारित ‘मोर माटी’ एप लांच किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई है कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा देने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए ‘मोर माटी’ एप जैसा नवाचार शुरू किया गया है। छत्तीसगढ़ की हजारों साल पुरानी कला एवं संस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ इसे देश व विदेश में फैलाने में मोर माटी एप ध्वजवाहक साबित होगा। मोर माटी एप से छत्तीसगढ़ के कलाकारों को एक अलग पहचान मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि ‘मोर माटी’ एप साजिद खान के निर्देशन पर तैयार किया गया है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, पदम् श्री ममता चंद्राकर, डॉ. नरेंद्र दुबे, अनुज शर्मा, सहित बड़ी संख्या में फ़िल्म निर्माता- निर्देशक व कलाकार मौजूद थे।