मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों के त्यौहार अग्रिम राशि में बढ़ोतरी की, जाने कितनी राशि की बढ़ोतरी- नववर्ष न्यूज

Share this

रायपुर: राज्य शासन ने सरकारी सेवकों के त्यौहार अग्रिम में बढ़ोत्तरी कर दी है। सरकारी सेवकों को अब 10 हजार रुपये अग्रिम मिल सकेगा। वित्त विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। यह बढ़ोत्तरी 10 साल बाद की है। कर्मचारी संघ ने सरकारी सेवकों के त्यौहार अग्रिम में वृद्धि की मांग की थी। मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने त्यौहार अग्रिम में वृद्धि की मांग को लेकर सामान्य प्रशासन सचिव को ज्ञापन भी सौंपा था। इसमें प्रमुख त्यौहारों में 8 हजार को बढ़ाकर 25 हजार रुपये अग्रिम देने का आग्रह किया था। सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर 8 हजार की जगह 10 हजार रुपये अग्रिम देने का फैसला लिया है। त्यौहार अग्रिम स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, दशहरा, दीपावली, होली, रक्षाबंधन, ईद, ईद उल फितर, और क्रिसमस पर देने का फैसला लिया गया है।

Share this