मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की हुई गिरफ्तारी, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this

NV News:-    राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेता सड़कों पर उतर आए हैं. कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध व्यापक स्तर पर देखा जा रहा है. रायपुर से लेकर दिल्ली तक छत्तीसगढ़ के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समर्थन में ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय के बाहर प्रदर्शन करने पर दिल्ली पुलिस ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिरासत में ले लिया है.

भूपेश के साथ कौन-कौन गया दिल्ली : भूपेश बघेल कई अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया  है. वहीं रायपुर में भी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.इस प्रदर्शन में शामिल होने छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव  सहित कई दिग्‍गज नेता दिल्‍ली पहुंचे हैं.

केंद्र पर बरसे सीएम बघेल : इस मौके पर सीएम भूपेश ने केंद्र पर जमकर निशाना है. उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसीज का दुरुपयोग कर रही है. अपने लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी दबने वाले नहीं है .भूपेश बघेल ने कहा ” सोनिया गांधी जब ईडी के सामने पेश होंगी तब इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली पुलिस चाहे कितनी भी बैरिकेटिंग लगा ले और कितना भी प्रयास कर ले. सत्य की जीत होगी. कानून का राज कहां है.तानाशाही हो रही है. ”

क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन : आपको बता दें कि राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड  मामले में वित्तीय जांच एजेंसी पूछताछ को लेकर कांग्रेस आज देशव्‍यापी प्रदर्शन कर ईडी आफिस का घेराव कर रही है. इधर, रायपुर में भी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ईडी ऑफिस का घेराव कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ हल्का बल प्रयोग किया और कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

Share this

You may have missed