मजदूर दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया मितान योजना का शुभारंभ, घर बैठे मिलेगा इन सेवाओं का लाभ

Share this

NV News:-    मजदूर दिवस के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना ‘मितान” का शुभारंभ किया। पहले चरण में यह योजना राज्य के 14 नगर निगमों में लागू की जा रही है।

इस योजना के तहत संबंधित नगर निगम क्षेत्र में लोगों को मितानों के माध्यम से नागरिक सेवाओं का लाभ घर बैठे मिलेगा। कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में वर्चुअल आयोजित हुआ।

अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से बिना किसी देरी के प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बतादें कि इस योजना की सारी प्रक्रिया डिजिटल होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को टाेल फ्री नंबर पर काल या एप पर आवेदन करना होगा।

राज्य के इन 14 नगर निगमों में मिलेगी यह सुविधा

प्रथम चरण में यह योजना प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों में लागू की जाएगी। रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, रिसाली-भिलाई, जगदलपुर, चिरमिरी आदि निगमों की सीमा में रहने वाले नागरिकों को मितान सेवा का लाभ घर बैठे मिलेगा। मूल-निवास प्रमाण पत्र, जाति, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, दुकान पंजीकरण जैसे सर्टिफिकेट उन्हें मैदान घर पर पहुंचा कर देंगे।

इन दस्तावेजों की मिलेगा घर पहुंच सेवा

योजना के तहत मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, दस्तावेज के नकल के लिए अनुरोध, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि रिकार्ड आदि की प्रति), जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाणपत्र, दुकान पंजीकरण, भूमि की जानकारी, जन्म प्रमाणपत्र सुधार, मृत्यु प्रमाणपत्र सुधार, विवाह प्रमाणपत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे प्रदान की जाएंगी।

Share this