Chhattisgarhi film ‘Balidani Raja Guru Balakdas’ declared tax-free: छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ हुई टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया ऐलान- NV News

Share this

Chhattisgarhi film ‘Balidani Raja Guru Balakdas’ declared tax-free:

N.V.News रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) राजधानी रायपुर (Capital Raipur) के अंबुजा मॉल (Ambuja Mall) स्थित सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” (Chhattisgarhi Film Balidani Raja Guru Balakdas) को देखने पहुँचे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाडा, विधायक रोहित साहू, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब समेत कई जनप्रतिनिधि और सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री साय ने इसे साहस और शौर्य की प्रेरणादायी गाथा बताया। उन्होंने कहा कि “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि हमारे इतिहास का गौरवपूर्ण दस्तावेज है। गुरु बालकदास ने अंग्रेजों और पिंडारियों द्वारा किसानों पर किए जा रहे अत्याचार, भुखमरी और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई और समाज को संगठित कर जागरूकता की अलख जगाई।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गुरु बालकदास न सिर्फ एक आध्यात्मिक संत थे, बल्कि एक जननेता भी थे, जिन्होंने शिक्षा, सामाजिक समरसता और स्वाधीनता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि ऐसे महान बलिदानी की कथा को जन-जन तक पहुँचाना आवश्यक है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपने इतिहास और विरासत से जुड़ सकें।

मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर घोषणा की कि फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” को पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक इस प्रेरक गाथा को पहुँचाना और समाज में जागरूकता फैलाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ वीरों और संत-महात्माओं की भूमि रही है। हमें अपने गौरवशाली अतीत को जानने और समझने की आवश्यकता है। यह फिल्म न केवल स्वतंत्रता संग्राम में राज्य की भूमिका को उजागर करती है, बल्कि सामाजिक समरसता, संघर्ष और संस्कृति की सुंदर अभिव्यक्ति भी है।”

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के कलाकार, निर्देशक और तकनीकी टीम अपने समर्पण और मेहनत से दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही प्रस्तावित फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को गति देगी, जिससे छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई पहचान और प्लेटफॉर्म मिलेगा।

फिल्म सिटी के निर्माण से स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को न केवल बेहतर अधोसंरचना और रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि यह राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करेगा।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसे प्रयासों से युवाओं में अपनी संस्कृति और इतिहास के प्रति गर्व की भावना विकसित होगी और छत्तीसगढ़ की विरासत को सहेजने में मदद मिलेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने भी फिल्म की प्रशंसा की और राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत किया। फिल्म “बलिदानी राजा गुरु बालकदास” अब टैक्स फ्री होने के बाद निश्चित रूप से अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुँचेगी और लोगों में सामाजिक चेतना तथा सांस्कृतिक गौरव का संचार करेगी।

Share this