Share this
NV News:- पंजाब में एकतरफा बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी अपने पैर मजबूत करने की कोशिश शुरू कर दी है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सियासत का नया चेहरा तलाशना शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इसके तहत ही मूलत: छत्तीसगढ़ के मुंगेली के निवासी आईआईटी प्रोफेसर संदीप कुमार पाठक को पंजाब कोटे से राज्यसभा भेजा जा रहा है. राज्यसभा की सदस्यता के लिए संदीप ने नामाकंन भी दाखिल कर दिया है. मुंगेली के बटहा गांव के रहने वाले संदीप के पिता ने इस मौके पर पूरे गांव में मिठाई बांटी. संदीप के पिता शिवकुमार पाठक पेशे से किसान हैं और वे भागवत गीता का पाठ भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में करते हैं.
राजनीति के क्षेत्र में मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के छोटे से गांव बटहा के संदीप पाठक का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है. दिल्ली में आईआईटी के प्रोफेसर संदीप कुमार पाठक जो कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेह करीबी माने जाते हैं और आम आदमी पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार हैं. साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है.अब संदीप कुमार पाठक को आप ने पंजाब से राज्यसभा सदस्य के लिये नामांकन किया है. इसकी खबर लगते ही संदीप के गांव में खुशी का माहौल है. संदीप पाठक सामान्य कृषक परिवार के बेटे हैं.
सरकारी स्कूल से लंदन तक का सफर
बता दें कि संदीप पाठक ने गांव के शासकीय स्कूल में प्राथमिक पढाई के बाद बिलासपुर के तिलकनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर और फिर हैदराबाद और लंदन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आगे की शिक्षा प्राप्त की उसके बाद अभी दिल्ली में आई आई टी के प्रोफेसर है. अब आप पार्टी ने गुजरात की जिम्मेदारी भी डॉ संदीप पाठक को सौंपी है और गुजरात का प्रभारी बनाया है. इससे केवल बटहा गांव ही नही बल्कि लोरमी के साथ पूरा मुंगेली जिले के लोग गर्व कर रहे हैं. बेटे के इस सफलता पर पिता शिवकुमार पाठक बहुत गदगद हैं. पिता ने कहा कि संदीप ने उनका सपना पूरा कर दिया. पिता शिवकुमार ने बताया कि संदीप बेहद सरल मिलनसार स्वभाव के हैं. मीडिया सोशल मीडिया से दूर पर्दे के पीछे रहकर अपना काम बखूबी से करते हैं. यही कारण रहा कि लोरमी से लंदन तक का सफर बहुत कुशलता से करने के बाद अब दो राज्यो में आप की सरकार बनाने में अहम योगदान दिया.
बता दें कि दिल्ली के बाद पंजाब में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में भी पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं. बीते 21 व 22 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आप के वरिष्ठ मंत्री व नेता मौजूद रहे और दो दिनों तक कई कार्यक्रम हुए. माना जा रहा है कि अपने प्रमुख रणनीतिकार डॉ संदीप पाठक को मुख्य राजनीति में लाकर अरविंद केजरीवाल उन्हें छत्तीसगढ़ में सियासत का नया चेहरा बना सकते हैं.