Delhi में गूंजी छत्तीसगढ़ी संस्कृति: तोखन साहू के नेतृत्व में सांसदों संग पारंपरिक रूप से मना हरेली तिहार

Share this

NV News नई दिल्ली: Chhattisgarhi culture देश की राजधानी दिल्ली में आज  छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की एक अद्भुत झलक देखने को मिली, जब केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर हरेली तिहार का आयोजन किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के सभी माननीय सांसदों ने एकजुट होकर लोकपर्व हरेली को पारंपरिक हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया|

Chhattisgarhi culture in Delhi

हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कृषि परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह पर्व खासकर किसानों और ग्रामीण जीवन से जुड़ा हुआ है, (Cultural heritage of Chhattisgarh) जहां खेती-किसानी के उपकरणों, बैलों और वृक्षों की पूजा की जाती है। दिल्ली में हुए इस आयोजन ने छत्तीसगढ़ की मिट्टी की महक और लोकभावनाओं को सजीव कर दिया।

आयोजन के दौरान परंपरागत विधि से पूजा-अर्चना की गई। हल, बैल, कृषि यंत्रों और पेड़ों की विधिपूर्वक पूजा कर हरेली पर्व की आत्मा को श्रद्धापूर्वक जीवंत किया गया। सांसदों ने एकजुट होकर छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक मूल्यों को नमन किया।

इस अवसर पर Union Minister Tokhan Sahu ने कहा, “हरेली केवल एक पर्व नहीं, यह हमारी संस्कृति, प्रकृति और माटी से जुड़ने का उल्लास है। यह हमें अपने जड़ों की याद दिलाता है और कृषि जीवन की अहमियत को रेखांकित करता है। दिल्ली जैसे महानगर में रहकर भी छत्तीसगढ़ की सोंधी महक को महसूस करना मेरे लिए एक भावुक अनुभव है।”

उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति सीमाओं में बंधी नहीं है, बल्कि यह श्रम, सामंजस्य और प्रकृति के प्रति सम्मान का वैश्विक संदेश देती है। “आज जब सभी सांसदों ने एकसाथ इस पर्व में भाग लिया, तो यह एक प्रकार से छत्तीसगढ़ की आत्मा को दिल्ली की धरती पर पुनर्जीवित करने जैसा अनुभव रहा,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के अंत में  साहू ने समस्त देशवासियों को, विशेषकर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कृषि परंपराओं के संरक्षण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जनसहभागिता के महत्व पर बल देते हुए सभी से अपील की कि इस पर्व को न केवल उत्सव के रूप में, बल्कि प्रकृति और खेती के प्रति कृतज्ञता के भाव से मनाएं।

Chhattisgarh MP

छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों ने एक साथ मिलकर दिल्ली में मनाया Hareli tihar,सभी सांसदों ने एक दूसरे को बधाई दी, छत्तीसगढ़ के सभी सांसद छत्तीसगढ़ी संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ की पहली तिहार हरेली को मनाया

यह आयोजन ना केवल एक सांस्कृतिक पर्व का उत्सव था, बल्कि छत्तीसगढ़ी अस्मिता, परंपरा और मूल्यों के संरक्षण का संदेश भी बनकर उभरा। दिल्ली में बसे छत्तीसगढ़वासियों के लिए यह पर्व एक आत्मीय जुड़ाव और गर्व का क्षण बना।

Share this

You may have missed