Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। राज्य को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। दरअसल, 31 मार्च को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना, गोधन नयाय योजना के अंतर्गत किश्त राशियों का अंतरण होना है।
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना विस्तार का शुभारंभ होगा, साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा हेतु ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ, 4 नवीन अनुविभाग एवं 23 नवीन तहसीलों का उद्घाटन किया जाएगा।
बता दें कि पूरा कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता समेत कई दिग्गजों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्ना होगा।
इस वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुआत 31 मार्च गुरुवार दोपहर 12 बजे सीएम भूपेश के आगमन से होगी और राज्य गीत के बाद विभन्न योजनाओं के तहत राशि का अंतरण शुरू हो जाएगा। इस दौरान मौजदा अतिथियों का जनता के साथ उद्बोधन आरंभ होगा और फिर अंत में स्लम स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन कर कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।