Chhattisgarh Weather: प्रदेश में सर्द हवाओं का असर तेज़, सुबह-शाम बढ़ी ठिठुरन, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

Share this

CG Weather Update Todayरायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सर्द हवाओं के साथ अब प्रदेश में ठंड का असर बढ़ने लगा है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर और दंतेवाड़ा समेत कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को यातायात में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बारिश और हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

लोगों ने अब गरम कपड़े निकाल लिए हैं और सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। कई इलाकों में दिनभर ठंडी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक बनी हुई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, हालांकि चक्रवाती तूफ़ान ‘मोंथा’ का असर अब समाप्त हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और गर्म कपड़े व छाता लेकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

Share this