छत्तीसगढ़: खदान मे मिट्टी धसने से दो की मौत, बीजापुर मे सीआरपीएफ का एक जवान घायल

Share this

NV News:-   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बंद खदान में शुक्रवार को मिट्टी धंसने की घटना हुई। सूत्रों की मानें तो कथित तौर पर कोयला चोरी करने के दौरान मिट्टी धंसने की घटना हुई।

इस दौरान दो लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं, बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। जवान की पहचान सीआरपीएफ के कोरबा बटालियन के निरंजन पासवान के रूप में हुई।

खदान धंसने की घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने बताया कि जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुग्गा खदान में कोयला चोरी के दौरान मिट्टी के नीचे दबकर सुखलाल राजवाड़े (22) और रामकेश्वर राजवाड़े (32) की मौत हो गई। साहू ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि गुरुवार रात करीब नौ बजे बैजनाथपुर गांव निवासी दोनों युवक एसईसीएल भटगांव स्थित बंद पड़े दुग्गा खदान में कोयला चोरी करने गए थे। जब वह गड्ढे में कोयले की खुदाई कर रहे थे, तब मिट्टी धंसने से वे दब गए। इस घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जब हादसे की सूचना मिली, तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है तथा मामले की जांच की जा रही है।

Share this