छत्तीसगढ़: महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश मिलने से सनसनी, डेढ़ साल पहले किया था गुपचुप प्रेम विवाह

Share this
NV News Korba | 24 जुलाई 2025
जिला जेल के पीछे गोकुलनगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश उसके घर के अंदर मिली। मृतका की पहचान सुषमा खुसरों के रूप में हुई है, जो पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी।
घटना की जानकारी मृतका के पति अनिमेष कुमार ने पुलिस को दी। अनिमेष ने बताया कि वह घर पर मौजूद नहीं था और जब लौटा, तो सुषमा ने घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर खुद को आग लगा ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां सुषमा की अधजली लाश फर्श पर पड़ी हुई मिली।
पुलिस ने वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतका के परिजनों को सूचना दी। सुषमा की मां सोनकुंवर जब कोरबा से पहुंचीं, तब उन्हें अपनी बेटी की शादी की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि सुषमा ने कभी शादी की बात नहीं बताई और वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सुषमा की हत्या कर उसे जलाने की कोशिश की गई है।
पुलिस जांच में पता चला कि सुषमा ने वर्ष 2023 में अपने ही सहकर्मी अनिमेष कुमार से प्रेम विवाह किया था, जिसकी जानकारी परिवार को नहीं थी। घटना के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं – क्या यह आत्महत्या थी या किसी ने हत्या कर आग के हवाले किया?
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को सौंपने के लिए जब सुषमा की मां को बुलाया गया, तो उन्होंने समाज के डर से शव लेने से इंकार कर दिया, क्योंकि उनकी बेटी ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद पुलिस ने शव मृतका के पति अनिमेष कुमार को सौंप दिया।
फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की पूछताछ के आधार पर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। सुषमा की मौत की असल वजह क्या थी, इसका खुलासा आने वाली रिपोर्ट से ही हो पाएगा।