छत्तीसगढ़ न्यूज: टीचर से व्हाटअप के माध्यम से ऑनलाइन लाखों रुपए की ठगी, FIR दर्ज़- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: आनलाइन ठगी का तरीका ठग अलग-अलग तरीके से आजमाते रहते हैं और ठगाें के जाल में लोग आसानी से फंस जाते हैं. ठग ने अब शिक्षक को अपना शिकार बनाया है. परिचित बताकर पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर दो लाख रुपये एंठ लिए. पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है. रमेश कुमार शर्मा ने तेलीबांधा थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वह शासकीय हाईस्कूल बडे़ टेमरी बसना जिला महासमुंद में व्याख्याता हैं. वर्तमान में टैगोर नगर रायपुर में निवासरत हैं. प्रार्थी ने बताया कि नौ जून को दोपहर 12.50 बजे उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने नमस्कार किया इसके बाद पूछा कहां हैं और फिर मदद मांगी. प्रार्थी को लगा कि कोई परिचित होगा जो इस तरह से बात कर रहा।

फोनधारक ने कहा कि उसे कार लेनी है, नगद पैसा कम पड़ रहा है क्या आप पेटीएम चलाते हैं. शिक्षक ने कहा कभी-कभी उपयोग करता हूं. इसके बाद उसने कहा कि उसके मित्र ने खाते में पैसे डालें हैं जिसे वह उनके खाते में ट्रांसफर कर रहा हैं. इसके बाद वाट्सअप पर मैसेज सक्सेसफुल का पेमेंट 50 हजार रुपये, 25 हजार और 24 हजार रुपये का मैसेज भेजा. प्रार्थी ने उसे स्केन पर क्यू-आर में डालते गया. इस प्रकार 99 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. दूसरे दिन फोन कर कहा कि कल की तरह कुछ पैसे यूपीआई में डाल रहा हूं, क्यूआर स्केनर मंगवा लिए. इसके बाद वाट्सअप खाते में 49 हजार रुपये, 25 हजार रुपये और 25 हजार डालने का मैसेज किया. शिक्षक ने जब एटीएम से खाता जांच किया तो पाया कि कोई राशि खाते में आई नहीं है बल्कि एक लाख 98 रुपये नकली वाट्सअप मैसेज दिखाकर क्यूआर स्केन से निकाल लिए गए।

Share this