छत्तीसगढ़ में नई बिजली योजना लागू: 200 यूनिट तक हाफ बिजली, 42 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में घोषणा की कि अब 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक ‘हाफ बिजली बिल’ का पूरा लाभ मिलेगा। इस निर्णय से राज्य के 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे लाभान्वित होंगे।

सरकार ने 200 से 400 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले परिवारों को भी राहत दी है। ऐसे उपभोक्ताओं को अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल का लाभ मिलता रहेगा। इस श्रेणी में आने वाले 6 लाख उपभोक्ताओं को इससे फायदा होगा। सरकार का कहना है कि यह एक वर्ष की छूट इसलिए दी गई है ताकि उपभोक्ता इस दौरान अपने घरों में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित कर सकें।

नई व्यवस्था के अनुसार, अब राज्य में लगभग 45 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं में से 42 लाख को सीधी राहत मिलेगी। वहीं सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को सौर ऊर्जा के माध्यम से प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर उपभोक्ता तक सस्ती, सुचारू और भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 दिसंबर से नई योजना लागू की जा रही है, जिससे लोगों के मासिक बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी।

सोलर प्लांट को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त सब्सिडी भी दे रही है। योजना के तहत

1 किलोवॉट के प्लांट पर ₹15,000,

2 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर ₹30,000 की अतिरिक्त सब्सिडी

प्रदान की जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले समय में उपभोक्ता हाफ बिजली से पूरी तरह फ्री बिजली की ओर बढ़ सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह निर्णय न केवल लोगों के बिजली बिल कम करेगा बल्कि राज्य को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

Share this

You may have missed