छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा में नक्सलियों से ज़बरदस्त मुठभेड़, DRG जवानों ने नक्सलियों को घेरा

Share this
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर है. DRG के जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है. मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरनपुर थानाक्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर गुरुवार की रात जवान ऑपरेशन पर निकले थे, तभी उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है.