Share this
NV NEWS-रायपुर। बिलासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। मंत्री टीएस सिंहदेव की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब स्वास्थ्य मंत्री अकलतरा में एक कार्यक्रम में शामिल होकर अंबिकापुर रवाना हो रहे थे। उसी दौरान नांदघाट के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान एक स्कूटी को बचाने के चक्कर में मंत्री की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद मंत्री की गाड़ी के आगे का दोनों टायर ब्लास्ट हो गया। हालांकि इस घटना में टीएस सिंहदेव बाल-बाल बच गए। हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री टीएसी सिंहदेव दूसरी गाड़ी से अंबिकापुर के लिए रवाना हो गए हैं।
हादसे के संबंध में टीएस सिंहदेव ने अकलतरा में आयोजित कार्यक्रम में बताया कि आते समय विध्न आ गया. एक भगवाधारी कैसे पहले पायलटिंग गाड़ी के सामने आ गया. चालक ने गाड़ी को तेजी से काटने का काम किया. दूसरे तरफ चले गया. पीछे हम लोग थे. चालक ने गाड़ी को काटने की कोशिश की, पूरा नहीं काट पाए, डिवाइडर से हम लोग टकराए, फिर देखा की दोनों टायर फट गया था. लेकिन आप लोगों की दुआ थी कि एक भी चोट नहीं लगा.